

नवगछिया के गौशाला रोड हाई स्कूल के समीप पोखर के सामने मामा जी किचन रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ । वही मौके पर रेस्टोरेंट के संचालक विशाल कुमार गुप्ता ने बताया कि रेस्टोरेंट का उद्घाटन उनके पिता अरविंद कुमार गुप्ता के हाथों से किया गया । यह मामा जी किचन गणपति का चौथा ब्रांच है इससे पहले गणपति होटल द्वारा क्वालिटी बेकरी, स्विच हेवन गौशाला रोड, स्वीट हवन मिल टोला रेलवे केबिन के समीप के बाद यह चौथा ब्रांच मामा जी किचन के नाम से खुला है । जिसमें नवगछिया व आसपास के लोग आकर पार्टी कर सकते हैं । वहीं उन्होंने बताया कि इस रेस्टोरेंट को पार्टी के अनुसार से बनाया गया है जैसा आप पसंद करेंगे उसी तरह का सजावट और उसे तरह से आपके पार्टी का आयोजन होगा। वही संचालक विशाल कुमार गुप्ता द्वारा पूजा पाठ अर्चना के बाद उद्घाटन किया गया । उद्घाटन के मौके पर शहर के कई दर्जन गण्यमान्य पहुंचे । सभी ने विशाल गुप्ता को शुभकामनाएं दी .