भागलपुर में मानवीय संवेदना दिखी। बिहार में बीपीएससी द्वारा 1 लाख 70 हज़ार 461 पदों पर शिक्षक बहाली निकाली गई। उस बाबत भागलपुर में भी कई परीक्षा केंद्र बनाए गए , भागलपुर में जितने भी परीक्षार्थी थे लगभग सभी परेशान दिखे उनके परेशानियों का कारण था उन्हें रात गुजारने के लिए जगह नहीं मिल रही थी सारे होटल बुक हो चुके थे परीक्षार्थी और उसके साथ आए परिजन रात भर सड़कों पर भटक रहे थे। उनकी परेशानियों को देखते हुए कई समाजसेवियों ने एक निर्णय लिया और उन भटकते हुए परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों के ठहरने और खाने की व्यवस्था की सचमुच यह कार्य मानवीय संवेदना को दर्शाता है।
बारिश के मौसम में भटकते परीक्षार्थी को देख समाज के कई लोग सामने आए। जिस परीक्षार्थी को कोई होटल या बसेरा नहीं मिला उसे सामाजिक सरोकार के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सूचित किया कि मैं आपकी मदद को तैयार हूँ। किसी ने अपने समाज परिवार के लिए होटल के रेस्तरां को खाल कर रात गुजारने की कि व्यवस्था की तो, किसी ने अपना धर्मशाला ही फ्री कर दिया।गौरतलब हो की भागलपुर में तीन दिनों में लगभग डेढ़ लाख परीक्षार्थी और उसके परिजन पहुंचे थे।
भागलपुर में दिखी मानवीय संवेदना, शिक्षक बहाली में आए अभ्यर्थियों को झेलनी पड़ी काफी परेशानियां, रात गुजारने व खाने की व्यवस्था थी कई समाजसेवियों ने ||GS NEWS
बिहार भागलपुर August 26, 2023Tags: Bhagalpur me