भागलपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां पूर्वी बिहार के सबसे बड़े अस्पताल की लापरवाही भी सामने आई है, भागलपुर जेएनएनएमसीएच मायागंज अस्पताल के डॉक्टर की करतूत सामने आई है जहां डॉक्टर ने एक महिला की सर्जरी के दौरान पेट में ही कपड़ा छोड़ दिया जिससे 4 महीने के बाद उसके पेट में फिर से दर्द हुआ और उस महिला की जांच हुई तो पता चला उसके पेट में कपड़ा छूट गया था जो ऑपरेशन के 4 महीने बाद निकाला गया जैसे ही उस महिला के पेट से यह कपड़ा निकाला गया तो उस महिला की आंत फट चुकी थी। यह पता तब चला जब उस महिला के पेट में दर्द हुआ और वह इलाज कराने एक निजी अस्पताल पहुंची, जब उस महिला ने अल्ट्रासाउंड कराया तो बिल्कुल चौंकाने वाली बात सामने आई, उस महिला के पेट में एक कपड़ा मिला जो प्रशव के ऑपरेशन के दौरान उसके पेट में छूट गया था।
मायागंज अस्पताल के डॉक्टर की करतूत आई सामने
गौरतलब हो की वह महिला नाथनगर की रहने वाली प्रियंका कुमारी है जो 19 फरवरी को जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में भर्ती हुई थी और उसने सिजेरियन से बेटे को जन्म दिया था, उनका ऑपरेशन डॉक्टर अर्चना झा के यूनिट 3 में हुआ था और 26 फरवरी को उसे अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी घर जाने के बाद उसके पेट में दर्द होते रहा लेकिन जब वह 15 अप्रैल को फिर मायागंज अस्पताल पहुंची तो उसे सामान्य ड्रेसिंग कर उसे फिर से घर भेज दिया गया लेकिन उसके पेट का दर्द ठीक नहीं हो रहा था तब वह निजी अस्पताल में अपना इलाज करने गई और डॉक्टर के करतूत सामने आए।
डॉक्टर की लापरवाही से जा सकती थी महिला की जान
डॉक्टर की लापरवाही से इस महिला की जान भी जा सकती थी हालांकि अभी महिला का इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है वही इस मामले को लेकर जेएनएमसीएच के डॉक्टर ने चुप्पी साध ली है कुछ भी बताने से इनकार करते दिख रहे हैं मायागंज अस्पताल के डॉक्टर।
महिला पहुंची थी प्रसव का ऑपरेशन कराने मायागंज अस्पताल
वही पीड़ित महिला के पति चंदन कुमार ने कहां की मेरी पत्नी प्रसव का ऑपरेशन कराने मायागंज पहुंची जहां मायागंज अस्पताल में मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया उसके बाद हम लोग घर लौट आए लेकिन मेरे पत्नी के पेट में बराबर दर्द होता रहता था फिर से हम लोग मायागंज अस्पताल पहुंचे वहां हम लोगों को सामान्य ड्रेसिंग कर घर भेज दिया गया लेकिन मेरी पत्नी के पेट का दर्द ठीक नहीं हुआ तब हम लोगों ने निजी क्लीनिक में इसकी जांच कराई तो पता चला उसके पेट में कपड़ा छूट गया है जिससे उसकी आंत फट चुकी है यह कपड़ा प्रशव ऑपरेशन के दौरान ही छूटा था।
ऑपरेशन के दौरान ही डॉक्टर ने मेरे पेट में छोड़ दिया कपड़ा
पीड़ित महिला प्रियंका ने बताया कि हम प्रसव का ऑपरेशन करने के लिए मायागंज अस्पताल पहुंचे इस दौरान डॉक्टर ने लापरवाही करते हुए मेरे पेट में ही ऑपरेशन के दौरान कपड़ा छोड़ दिया जिससे हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पेशेंट अभी सुरक्षित और स्वस्थ है लेकिन लापरवाही से जा सकती थी जान
वही निजी क्लीनिक के डॉक्टर डॉ मनोज राम ने कहा कि मेरे पास पेट दर्द और गांठ को लेकर चिकित्सा करने आई एक महिला पहुंची जब ऑपरेशन किया गया तो देखा गया कि उसके पेट में गोला बना हुआ था और एक कपड़े का टुकड़ा भी छूटा हुआ था जो ऑपरेशन में उसे करते हैं उसे निकाल दिया गया पेशेंट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है वह सुरक्षित और स्वस्थ है।