बिहपुर झंडापुर में कम्पुटर इंजीनियर के घर हुई 20 लाख रूपये के जेबर व नकदी की चोरी. इस संबंध में कम्पुटर इंजीनियर गौरव जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं बगलौर में कम्पुटर इंजीनियर हूं. फरबरी में मुझे पुत्र हुआ था. इसको लेकर पिता प्रमोद जैन व मां हम लोगों के पास घर में ताला मार कर बंगलोर आ गए थे. बीच में एक बार पिता जी घर देखने गए थे. वे पुन: हमलोगों के पास आ गए थे.
घर के चाभी पड़ोसी को देकर आए थे. पड़ोसी सप्ताह दिन में घर की सफाई करवाते थे. पड़ोसी घर की सफाई करवाने के लिए गए तो देखा कि चोर बाउड्री वाल फांद कर अंदर प्रवेश किया. अंदर में छोटा सा दिवाल तोड़कर दरवाजे तक पहुंचा. लकड़ी का तीनो दरवाजा तोड़कर रूम में प्रवेश किया. रूम में दोनो गोदरेज तोड़ कर सारे समान की चोरी कर लिया.
चोरी गए जेबर में सोने की चुड़ी तीन, पांच पीस सोने के चेन, सोने की दस अंगुठी,सोने का गले का हार, चांदी का बरतन, चांदी का सिक्का एक सौ, 75 हजार रूपये नकद चोरी हुई है. लगभग 18 से 20 लाख रूपये के जेबर व नकदी चोरी हुई. घटना की जानकारी पाकर झंडापुर ओपी की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच किया. इस संबंध में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि प्रमोद जैन के घर में चोरी हुई है. जिस समय घर में चोरी हुई थी उस समय घर में कोई भी नहीं था. घर के मालिक झंडापुर पहुंचने के पश्चात चोरी की प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.