पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच,मंदिर कमेटी अध्यक्ष ने थाना में दिया आवेदन
बिहपुर : शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बिहपुर प्रखंड के लत्तीपुर उत्तर पंचायत के अमरपुर गांव स्थित इलाके के आस्था व श्रद्धा का केंद्र कहे जने वाले मां भगवती स्थान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है।शनिवार की सुबह इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख में ग्रामीण मंदिर पहुंचे।ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिहपुर थाना को भी दिया।जिसके बाद एएसआई विद्याानंद तिवारी पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे।जहां उन्हें बताया व दिखाया गया कि मंदिर की दानपेटी को चोरों तय स्थान से उठाकर उसे तोड़ा।
फिर उसमें से करीब 35 हजार रूपया की चोरी करने के बाद दानपेटी काे मंदिर के पिछले हिस्से में फेंक दिया।पूर्व मुखिया राजीव सनगही,ग्रामीण रंजन चौधरी,मिथिलेश कुमार,दीपक चौधरी,दल्लू चौधरी व प्रिंस गोलू आदि ने इस घटना को सबसे घृणित व जनआस्था को ठेस पहुंचाने वाला बताया।चोरी की घटना पर मंदिर पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने कहा कि गांव में पुलिस की गाड़ी आती है।लेकिन इस गश्ती को नियमित किया जाए।क्योंकि मंदिर के मंदिर व आसपास में एेसे तत्वों जमघट लगता है।जिसे वहां से हटाने में ग्रामीण परहेज करते हैं।पुलिस ने पूर्व में यहां से ऐस लोगों को खदेड़ा था।लेकिन वे भी यहां पर अपना जमघट लगाना शुरू कर दिया है।इधर थानाध्यच राजकुमार सिंह ने ग्रामीणों से अपील किया है कि आप गांव की शांति भंग करने वाले व नशा/शराब/स्मैक का सेवन व खरीद-बिक्री करने वाले के बारे में हमें सूचना दें।
आपके नाम व पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।समाज में शांति व अपराध नियंत्रण में पुलिस को भी जन सहयोग अपेक्षित है।वहीं इस चोरी की घटना को लेकर इस मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुबोध चौधरी ने मामले में अज्ञात चोरों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज कराने को लेकर थाना में आवेदन भी दिया है।जिस आवेदन पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भी हस्ताक्षर कर पुलिस प्रशासन से इस चोरी की घटना करने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है।इस घटना को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त रोष व गुस्सा है।