


सोनवर्षा कारगिल गंगा दियारा में रविवार की देर रात बदमाशों ने एक युवक की पीठ में गोली मार कर घायल कर दिया. गोली युवक की पीठ को छूती निकल गयी. युवक की पीठ पर गोली का जख्म है. घायल युवक सोनवर्षा वार्ड 10 का रिशु कुंवर है. वह दियारा में मवेशी लेकर रहता है. उसने केस दर्ज कराया है. उसने बताया कक मैं अपने बासा पर 12:30 बजे खाना खा रहा था, तभी आदमी आने के आहट पर टॉर्च जलाया, तो देखा चंदन कुंवर मेरी तरफ आ रहा है.

हमको बोला आज गोली मार ही देंगे. उसके साथ सर्वेश कुंवर उर्फ सरला, मंचन कुंवर व प्रिंस कुमार भी थे. सभी हथियार से लैस थे. जब मैं भागने लगा, तो चंदन ने गोली चला दी, जो मेरी पीठ में लगी. हम भाग कर कोपली मंडल के बासा पर पहुंचे और अपने घर फोन से खबर किया. परिजन उसे सोमवार की सुबह पांच बजे बिहपुर सीएचसी इलाज के लिए ले गये. थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया मामले में केस दर्ज कर पड़ताल की जा रही है.
