नारायणपुर. अंग अंगिका महोत्सव 2023 की तैयारी को लेकर सोमवार को शाहपुर गांव में बैठक हुई. अध्यक्षता शिक्षिका डॉ सुनीता कुमारी बास्की ने की. संयोजक संजय कुमार सुमन व सचिव डाॅ विभुरंजन जायसवाल ने महोत्सव की तैयारी के बारे में बताते हुए अपेक्षित सहयोग की बात कही. गुमनाम अंगिका साहित्यकारों को महोत्सव में सम्मानित करने पर चर्चा हुई. महोत्सव में अंग क्षेत्र की कला, साहित्य व सांस्कृतिक झलकियां प्रस्तुत की जायेगी.
महोत्सव 28, 29 व 30 अक्तूबर को पटना में होगी. रंजीत कुमार मंडल ने अंगिका भाषा को द्वितीय राजभाषा में शामिल करने की मांग का सुझाव दिया. महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार व तैयारी की दृष्टिकोण से पंकज कुमार यादव को केंद्रीय कमेटी का महासचिव, नायक को सीमांचल क्षेत्र का संयोजक, डाॅ सुभाष कुमार विद्यार्थी को नवगछिया अनुमंडल का अध्यक्ष व रंजीत मंडल को संरक्षक बनाया गया है. मौके पर अमित कुमार मंडल, राजेश भारती, संतोष राम, गौतम यादव, रामस्वरूप मंडल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.