अंतिम सोमवारी पर जगतपति नाथ महादेव पर जलाभिषेक के लिए उमड़ा सैलाब
नवगछिया : सावन माह के आठवें व अंतिम सोमवारी के मौके पर नवगछिया के विभिन्न शिवालयों में भगवान भोले पर जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । आठवीं सोमवार की अहले सुबह से हैं मंदिरों में घंटियां बजना शुरू हो गई थी एवं हर हर महादेव बम बम भोले के जयकारों से वातावरण गुंजायमान हो रहा था. नवगछिया के गोपाल गौशाला स्थित जगतपति नाथ महादेव को जलार्पण करने के लिए मिनी डाक बम के अलावे महिला पुरुष शिव भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा ।
दिन भर जलाभिषेक चला । वही संध्या में श्रृंगार पूजन किया गया । श्रृंगार पूजन के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया । जिसमें नवगछिया के सुप्रसिद्ध चंदन म्यूजिकल ग्रुप के संचालक चंदन कुमार द्वारा गणपति भजन गणपति वंदन करते हैं गजानन वंदन करते हैं .. पर भक्ति झूमने लगे . वही मौके पर स्थानीय गायक वीरेंद्र कुमार हुआ अशोक कुमार के द द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति हुई । एक से बढ़कर एक झुलन व बोलबम गीत पर भक्त जमकर झूमे . वही मौके पर नवगछिया के श्री श्री 108 श्री महाशिवरात्रि कमेटी के सदस्यों के अलावे कई पुरूष व महिला भक्त मौके पर मौजूद थे ।