आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर एसपीएस ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में ताइक्वांडो प्रशिक्षक सह अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर के नेतृत्व में खिलाड़ी सम्मान समारोह आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन एवं शिक्षाविद रामकुमार साहू थे । राष्ट्रीय खेल दिवस पर हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को याद करते हुए कार्यक्रम का शुरुआत हुआ ।
इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण केंद्र के राज्य स्तरीय के होनहार खिलाड़ी मीनाक्षी कुमारी,देवाश्री ,तान्या वात्सल्य, अनन्या वात्सल्य, प्रिया कुमारी, प्रियांशु कुमार ,शिवम कुमार ,भूपेंद्र कुमार ,हरिओम कुमार को प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को अंग वस्त्र के द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया और साथ ही खिलाड़ियों को कई सफल होने के कई बातों को बताएं।
वहीं शिक्षाविद रामकुमार साहू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ने बताया कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनका स्मरण कर उन्हें नमन करता हूं खेल को समर्पित ध्यानचंद का जीवन हमें बताता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी अपने परिश्रम व समर्पण से विश्व पटल पर भारत देश का मान सम्मान बढ़ाया जा सकता है। इस शुभ अवसर पर शिक्षाविद रामकुमार साहू, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जेम्स फाइटर ,समाजसेवी अभिषेक चौधरी ,बुलबुल वर्मा ,पूनम वर्मा, खुशबू कुमारी ,कंचन सिंह ,अजीत कुमार राय ,अमित कुमार ,विश्वजीत कुमार राय ,अरविंद कुमार मौजूद थे