


कटिहार रेल एसआरपी डॉ संजय कुमार भारती ने नवगछिया जीआरपी थाने का निरीक्षण किया. उन्होंने थाने के सभी अभिलेखों का अवलोकन किया. लंबित मामलों को जल्द से जल्द निष्पादन करने, फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ रेल में चल रहे अवैध वेंडर पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया. सुरक्षित रेल यात्रा को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश नवगछिया जीआरपी थानाध्यक्ष भरत राम को दिये. रोको टोको अभियान चलाने व ट्रेन में सुरक्षित यात्रा को लेकर लोगों को जागरूक करने की बात कही. सक्रिय दलालों की पहचान कर जेल भेजा जाय. ट्रेन में शराब पीकर यात्रा करने वाले लोगों पर भी नकेल कसने को कहा है.
