


नवगछिया : खेल दिवस पर राज्य सरकार के कला,संस्कृति एवं युवा विभाग ने नवगछिया की प्रज्ञा कुमारी को सम्मानित किया. प्रज्ञा को यह पुरस्कार मूर्तिजपुर (महाराष्ट्र) में आयोजित 67वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने पर दिया गया. बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी लगातार सात वर्षों से विभिन्न आयु वर्ग में पदक प्राप्त कर रही है. बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को जिला व राज्य संघ की ओर से आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. सरकार से मदद मिले, तो और बेहतर परिणाम मिलेंगे.
