नवगछिया : जदयू जिला संगठन नवगछिया के नवगछिया प्रखंड के कदवा दियारा, खैरपुर कदवा एवं ढोलबज्जा पंचायत में ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता क्रमशः पंचायत अध्यक्ष छोटू राय, निरोज मंडल एवं जयप्रकाश मंडल तथा मंच संचालन प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के किए गए उपलब्धियों को हर पंचायत के घर-घर तक पहुंचाना और इसकी चर्चा करना है। इस कार्यक्रम के वक्ता के रूप में जदयू के गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि सात निश्चय के तहत हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल जल और पक्की नालियां का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया है।
दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कोढ से समाज को मुक्त करने की मुहिम शुरू हुई। वही प्रखंड प्रभारी शाहीद रजा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री ने साइकिल योजना, मुख्यमंत्री पोशाक योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, उद्यमी योजना, जिपकोपार्जन योजना एवं राज्य के सभी वृद्धों के लिए पेंशन आदि योजना के माध्यम से गरीब एवं असहायक लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
इस कार्यक्रम में गोपालपुर विधानसभा प्रभारी अमरिंदर सिंह चंद्रवंशी, प्रखंड प्रभारी मोहम्मद शाहिद रजा, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष उमाकांत राय, प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल, पंचायत अध्यक्ष छोटू राय, पंचायत अध्यक्ष निरोज मंडल, पंचायत अध्यक्ष जयप्रकाश मंडल, टुनटुन कुमार, नवल राय, महेंद्र गुप्ता, चतुरानंद गुप्ता, मृत्युंजय राय ,पुलिस सिंह ,बबलू राय ,शंकर मंडल निरंजन राय लालो राय, कुंदन मिस्त्री, वकील शर्मा, शेखर शर्मा, दिलीप शर्मा, संतोष शर्मा, नवीन निश्चल, आशा देवी, मंजू देवी, चंद्रकला देवी, प्रियंका देवी, रूबी देवी, अंजू देवी, सौरभ ठाकुर एवं सैकड़ो की संख्या में पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।