नवगछिया के रंगरा चौक प्रखंड के सधुआ गांव को एनएच-31 से जोड़ने वाली सड़क बाढ़ के पानी से क्षतिग्रस्त हो गयी है. बाढ़ का पानी सड़क के ऊपर से बहने से यह लगभग आठ फीट टूट गयी. सड़क सत्संग भवन रोड के सामने टूट रही है. अभी सड़क पर बाइक व अन्य छोटी गाड़ियां जा रही है. सड़क की मरम्मत नहीं की गयी, तो पूरी सड़क बाढ़ के पानी से कट सकती है और लोगों को काफी परेशानी होगी.
सड़क एनएच-31 रंगरा चौक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा, प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है. सधुआ गांव में यूको बैंक के पास, पुस्तकालय भवन के पास बाढ़ का पानी सड़क पर आ गया है. बाढ़ का पानी सड़क पर आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग पानी होकर ही सड़क पार करते हैं. ग्रामीणों ने सीओ आशीष कुमार से आवागमन के लिए नाव व क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने की मांग की है. रंगरा ओपी प्रभारी बिट्टु कुमार कमल ने क्षतिग्रस्त का सड़क का जायजा लिया.