


बिहपुर. एनएच-31 पर एक चिमनी भट्टा के समीप तेज रफ्तार बाइक व ऑटो में टक्कर हो गयी. बाइक सवार रघुवीर कुमार घर बेगूसराय घायल हो गया. ऑटो पर बैठे दो यात्री रोशनी बजाज और प्रतीक बजाज घर नारायणपुर भी घायल हो गये. सड़क दुर्घटना की सूचना पर झंडापुर ओपी के एएसआइ उदय शाही ने सभी घायलों को बिहपुर सीएचसी इलाज के लिए भेजा. ऑटो चालक भागने में सफल रहा.
