नवगछिया : कृष्ण जन्माष्टमी व चैहल्लूम का त्यौहार शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए शांति समिति की बैठक अनुमंडल कार्यायल के सभागार में आयोजित की गई. इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि कृष्णजन्माष्टमी गोपालपुर प्रखंड गोसाईगांव, नवगछिया प्रखंड के धोबिनिया में,ठाकुर जी कचहरी टोला में, खरीक प्रखंड के खैरपुर, खरीक बाजार के यादव टोला आयोजित किया जायेगा.
सात सितबंर को प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जायेगी. सात आठ की रात सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे. तथा नो मटकाफोड़ कार्यक्रम व प्रतिमा का विर्सजन होगा. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को अनुमंडल को निर्देश दिए गए हैं नवगछिया टाउन फीडर के साथ इन सभी जगहों पर पुराने व कमजोड़ बिजली के तार को ठीक करवा दें.
वहीं चैहल्लूम पर्व बिहपुर के कर्बला के मैदान में कार्यक्रम आयोजित होते हैं. यहां पर कई गोल का जुटान होता है. खेल प्रदर्शन किया जाता है. वहीं गोपालपुर प्रखंड के लत्तीपुर, रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुर बैसी में भी कार्यक्रम आयोजित होता हैं. इन सभी जगहों पर दोनो त्यौहार को शांति पूर्वक संपन्न करने के लिए 38 जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, सभी प्रखंड बीडीओ,सीओ सभी थाना के थानाध्यक्ष, मोहीउद्दीन, मु. गफ्तार व अन्य लोग मौजूद थे.