

- दो बाइक सवार अपराधियों ने तेतरी जीरो माईल के समीप घटना को दिया अंजाम

नवगछिया थाना क्षेत्र के तेतरी जीरोमाइल के पास दो बाइक सवार अपराधियों ने खाद बीज विक्रेता से दो लाख दस हजार की छिनतई की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ पीड़ित खाद बीज विक्रेता खगड़िया जिले के गौगरी थाना क्षेत्र के रामपुर निवासी अभिनंदन कुमार ने बताया कि वह तेतरी जीरो माईल के पास स्थित बजरंग बली मंदिर के पास खाद बीज का दुकान पिछले दस वर्षों से चला रहा है और तेतरी में ही किराए के मकान में रहता हूं.

मेरे दुकान के बगल में ही महेशखूंट थाना क्षेत्र के इंग्लिश बन्नी निवासी सुधीर जयसवाल का खाद बीज का दुकान है वे भी यही पर रहते हैं. शनिवार की देर शाम सात बजे के आसपास मै अपना दुकान बढ़ा कर घर जाने की तैयारी कर रहा था. सुधीर जयसवाल ने अपनी दुकान बंद कर दिया था.

इस दौरान मैने शनिवार को जो दुकान में दुकान बिक्री हुई थी कुल दो लाख दस हजार थैला में रख कर सुधीर जायसवाल को दे दिया और बोला कि यह पैसा मेरे डेरा पर दे दीजिएगा मै दुकान बढ़ा कर आता हूं. वे पैसे वाला थैला लेकर दुकान से महज दो सौ मीटर दूर गए होंगे की सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल से दो आपरधी दोनो की उम्र 25 से 30 वर्ष के आसपास थी आए और पैसा वाला थैला छीन लिया और तेजी से जीरो माइल की तरफ भाग गए.

घटना के बाद वे भागे भागे दुकान पर आए और बताया की पैसा लेकर दो अपराधी भाग गए है जब तक मैं दुकान से निकलता दोनो आपरधी वहां से भाग चुके थे. इसके बाद पड़ोस के दुकानदार ने एसडीपीओ साहब का मोबाइल नबर दिया. इसके बाद मैने इसकी सूचना उन्हें दी. सूचना के बाद नवगछिया थाना की पुलिस मौके पर पहुचीं और घटना की जानकारी ली. नवगछिया थानाध्यक्ष अमर विश्वास ने बताया कि घटना के संदर्भ में सुधीर जायसवाल के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
