भागलपुर,भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन भागलपुर में एक अनोखे ढंग से मनाया गया एक तरफ जहां बहन ने भाई की रक्षा के लिए उनके कलाई पर राखी बांधकर जीवन पर्यत्न उसकी सुरक्षा की वही भाई ने भी उपहार स्वरूप अपनी बहन को वैक्सीन का अनूठा उपहार देकर बच्चेदानी कैंसर से बचाव के लिए सर्वाइकल वैक्सीन का अमृत उपहार दिया, यह अनूठा कार्यक्रम भागलपुर की संस्थान जीवन जागृति सोसाइटी ने कराई है, यह पहला सचमुच एक अनूठा पहल है जिससे भाई के द्वारा अनूठा उपहार जीवन भर बहन को सुरक्षा प्रदान करेगा ,वही इसको लेकर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह ने कहा कि इस अनूठा प्रयास से भाई बहन की रक्षा कर.
रहा है और इससे बहन की सुरक्षा जीवन भर बनी रहेगी इससे अच्छा और कोई उपहार नहीं हो सकता वही डॉक्टर रेखा झा ने बताया कि WHO का टारगेट 2030 तक सर्वाइकल कैंसर के लिए लोगों को जागरूक करने और इससे बचने के उपाय पर कम कर रही है यह एक अच्छा उदाहरण है जिससे लोग जागरूक होंगे और सभी बच्चेदानी कैंसर से बचाव के लिए सर्वाइकल वैक्सीन लगवाएंगे जिससे हमारे पूरे देश की महिला सुरक्षित होगी वही बहाने भाई के इस अनूठे उपहार से काफी खुश दिखाई दी, बहन निशा ने बताया मैं अपने भाई से यह उपहार पाकर जीवन भर याद रखेगी और उन्होंने लोगों से भी अपील की कि आप भी सर्वाइकल कैंसर से बचने के लिए वैक्सीन लगवाएं।