5
(1)

भागलपुर : सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा स्वतः प्रेरित होकर निःशुल्क ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों के उत्कृष्टता के आधार पर भागलपुर जिले 10 शिक्षकों का चयन टी0 बी 0 टी0 अवार्ड 2023 के लिए किया गया है । जिसको लेकर जिला के शिक्षकों में काफी हर्ष है। टी0 बी 0 टी0 अवार्ड सरकारी विद्यालय के उन शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदान किया जाता है जो साल भर ऑनलाइन शिक्षण एवं प्रशिक्षण गतिविधियों से जुड़कर बच्चों के भविष्य निर्माण का.

कार्य करते हैं सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा बनाया गया एवं संचालित सोशल मीडिया का सबसे बड़े प्लेटफॉर्म “द बिहार टीचर्स हिस्ट्री मेकर्स ” के द्वारा बिहार के 38 जिलों से चयनित शिक्षकों को 10 सितंबर दिन रविवार को अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज पटना के विशाल सभागार में एक बड़े आयोजन के साथ इन शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा। राज्य के 40 से अधिक शिक्षा विद् व उच्च पदस्थ पदाधिकारी इस समारोह के हिस्सा बनते हैं ।

इनमें अमर नाथ झा राम कृष्ण आश्रम मध्य विद्यालय नगर निगम ,अर्चना मोदी प्राथमिक विद्यालय मेहरपुर पीरपैंती , दिलीप रजक मध्य विद्यालय राधिदपुर नाथ नगर ,संगीता कुमारी मध्य विद्यालय मलिकपुर दियारा पीरपैंती ,किरण ओझा मध्य विद्यालय मलिकपुर दियारा पीरपैंती, सीमा ओझा राजकीय न . दु .मध्य विद्यालय दुबौली पीरपैंती,शोभा ठाकुर प्राथमिक विद्यालय रूपचक ,पीरपैंती ,अलका कुमारी मध्य विद्यालय हरनाथपुर,नैना कुमारी प्राथमिक विद्यालय हरिशपुर,शालीनता ,उर्दू प्राथमिक विद्यालय फतेहपुर ,सबौर हैं ।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: