भागलपुर,स्मार्ट सिटी योजना के तहत भागलपुर शहर को स्मार्ट बनने की कवायत वर्षों से जारी है लेकिन अभी भी यह पूरा नहीं हो पाया है खासकर सड़कों की स्थिति अभी भी जर्जर है मुख्य रूप से वुडको के द्वारा पाइपलाइन बिछाई जाने को लेकर शहर वासी काफी परेशान है . भागलपुर में वार्ड नम्बर 50 और 51 में पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था इसी क्रम में सप्लाई वाटर जिससे आती है वह पाइप फट गई और दोनों वार्ड में गंदा पानी पाइप से घर तक आने लगा,
इस बात से वार्ड नंबर 50 और 51 के लोग काफी आक्रोशित हो गए और वह वुडको के इंजीनियर पर गंदा पानी फेंक कर अपना विरोध जताया, उसके बाद बुडको के इंजीनियर सत्य प्रकाश को ग्रामीणों ने बंदी बनाकर पूरे गांव में घुमाया, ग्रामीणों ने कहा हम लोगों ने इसकी सूचना कई बार स्मार्ट सिटी के अधिकारियों और इंजीनियर को दिया लेकिन वुडको के कोई भी अधिकारी इस बात पर अमल नहीं कर रहे हैं जिससे हम ग्रामीण आक्रोशित होकर अपने हक की लड़ाई के लिए विरोध में इंजीनियर के ऊपर गंदा पानी फेक कर विरोध प्रदर्शन जताए हैं।
वहीं आक्रोशित ग्रामीण नरेंद्र प्रसाद ने कहा कि लोगों को मूलभूत सुविधा अगर नहीं मिलेगी तो कैसे लोग जी पाएंगे खासकर मूलभूत सुविधाओं में ना तो बिजली की व्यवस्था अच्छी हो पाई है और ना ही पानी और सड़कों की, हम शहर वासियों को जल्द से जल्द मूलभूत सुविधाओं में कम से कम बिजली पानी और सड़क की व्यवस्था दुरुस्त करके दिया जाए तभी भागलपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आएगा वरना सिर्फ सौंदर्यकरण के नाम पर पैसे का आपसी बंदर बांट करने से कभी भी भागलपुर स्मार्ट नहीं बन पाएगा।वही वुडको के इंजीनियर सत्य प्रकाश ने कहा कि विभाग के उच्च अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है जल्द इस बार काम किया जाएगा और गंदे पानी की सुविधा में सुधार कर स्वच्छ पानी ग्रामीणों को मुहैया कराई जाएगी जिससे लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।