भाजपा नवगछिया पार्टी कार्यालय में शनिवार को जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी, सह क्षेत्रीय प्रभारी मनीष पांडे, लोकसभा प्रभारी रामानंद चौधरी, जिला प्रभारी अभय वर्मन, विधायक ई शैलेंद्र, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो कमरूजमा अंसारी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुबोध कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक में पार्टी की ओर से आयोजित कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश सहित अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गयी. मिथिलेश तिवारी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी हैं.
यहां एक बूथ अध्यक्ष भी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक का दायित्व का निर्वहन कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता घर-घर जाकर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत मिट्टी संग्रह करेंगे. इस संग्रहित मिट्टी से दिल्ली में शहीदों के सम्मान में अमृत वाटिका बनाया जायेगा. बैठक के उपरांत पकरा गांव व सुकटिया में कार्यकर्ताओं की टोली ने घर-घर जाकर मिट्टी का संग्रहण किया, वही देर शाम शिक्षा विभाग में हिन्दुओं के पर्व त्योहार में की गयी छुट्टी में कटौती व बिजली की बदतर व्यवस्था के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में किया.