रंगरा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के तत्वाधान में स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रखंड क्षेत्र के कस्तूरबा बालिका विद्यालय रंगरा में किया गया। इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न कक्षा के 25 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता को लेकर कोरे कागज पर अपनी समझ के अनुसार विभिन्न तरह की चित्र उकेरने का काम किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र-छात्राओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के स्वास्थ्य टीम के द्वारा पुरुष्कृत करने का भी काम किया गया।
साथ ही सभी प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विभीन्न तरह की जानकारी भी दी गई। इस संबंध में समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए बच्चों के बीच में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। साथ ही बच्चों ने स्वच्छता के प्रति गहरी रुचि भी दिखाई। इस प्रतियोगिता में रितिका भारती प्रथम, प्रतिज्ञा कुमारी द्वितीय, और छोटी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के
डॉ. मनोरंजन कुमार, स्वेता कुमारी बीएचएम, बब्लू कुमार बीएएम ,अभिनव राज बीसीएम के अलावे अन्य शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।