

– परवत्ता पुलिस के द्वारा शनिवार को शाम में एसएसबी फोर्स और जिला बल के द्वारा परवत्ता थाना क्षेत्र के बड़ी अलालपुर, छोटी अलालपुर, राघोपुर, राघोपुर बिन्दटोली, नन्हकार, शंकरपुर, महादेवपुर घाट, जहान्वी चौक पर सघन पैदल गश्त किया गया. वहीं जहान्वी चौक पर बड़ी संख्या में वाहन चेकिंग भी किया गया है. फ्लैग मार्च का नेतृत्व परवत्ता थाना अध्यक्ष रामचन्द्र यादव और एसएसबी फोर्स मौजूद थे.