इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के केलाबरी में किसान उपेंद्र मंडल के हत्या के बाद शनिवार की सुबह इस्माईलपुर पुलिस ने नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सूप दिया. घटना में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुई मृतक की पत्नी समुला देवी एवं उनकी पुत्री रेशमी कुमारी गंभीर रूप से घायल है जिसका मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है.
रेशमी कुमारी की स्थिति जहां खतरे से बाहर है जबकि उनकी मां समुला देवी की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस्माईलपुर थानाध्यक्ष पासवान ने बताया कि घटना के संदर्भ में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. प्राथमिकी मृतक उपेंद्र मंडल की पुत्री रेशमी कुमारी के बयान पर दर्ज की गई.
जिसमे उन्होंने अपने चाचा अशोक मंडल उर्फ़ फुदल मंडल सहित सात लोगों को नामजद किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि घटना की प्राथमिकी दर्ज के पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मालूम हो शुक्रवार की संध्या समय जमीन विवाद में उपेंद्र मंडल के सगे भाई अशोक मंडल उर्फ फुदल मंडल ने उपेंद्र मंडल की गोली मारकर हत्या कर दिया था.
घटना के दौरान बचाव करने आई उनकी पत्नी समुला देवी को भी पीठ में गोली मार दी एवं रेशमी कुमारी को सर पर बट से मारकर घायल कर दिया. समुला देवी के पीठ में गोली लगी है.