


नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
नवगछिया : रामशरण हत्या मामले के दो आरोपित को हथियार व गोली के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने पीसी कर उक्त जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित यादव टोला झंडापुर का सुजीत यादव, सकला उर्फ सकलदीप यादव है. आरोपितों के पास से पुलिस ने दो कट्टा, 306 बोर की पांच मिस फायर गोली, 303 बोर का तीन जिन्दा कारतूस, एक मिस फायर गोली,

एक खोखा व घटनास्थल से गोली का अग्रभाग, दो कीपैड मोबाइल बरामद किया. शाम सात बजे नदी थाना के चौकीदार से थानाध्यक्ष नदी को सूचना प्राप्त हुई कि कहारपुर दियारा में महंथ जी वासा पर सो रहे किसान कहारपुर के रामशरण यादव को गोली मार कर हत्या कर दी गयी है. मृतक की माता नगैया देवी के आवेदन पर नदी थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें यादव टोला झंडापुर के सुजीत यादव, राजा यादव, सकला उर्फ सकलदीप यादव को आरोपित बनाया था.

अनुसंधान में दो सितंबर को कांड के प्राथमिक अभियुक्त सुजीत यादव, सकला उर्फ सकलदेव यादव को कब्जे में लेकर पूछताछ की गयी. दोनों अभियुक्तों ने अपनाअपराध स्वीकार किया. दोनों की निशानदेही पर उक्त किसान की हत्या में प्रयुक्त हथियार को टेकना बहियार स्थित कैलाश यादव के भू खंड की जमीन खोदकर बरामद किया गया. छापेमारी में नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी, झंडापुर ओपी प्रभारी अजित कुमार मौजूद थे. पीसी में नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण, नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी, नवगछिया थाना के अनि राजवीर मौजूद थे.
