बिहपुर: जन्माष्टमी एवं चेहल्लूम को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक बीडीओ सत्यनारायण पंडित की अध्यक्षता एंव थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के संचालन में आयोजित की गई।दोनो पूजा व पर्व को लेकर बैठक में उपस्थित लोगों ने बताया कि दोनों पर्व के दौरान थानाक्षेत्र में कहीं से भी और कभी भी कोई समस्या नहीं हुई ।आगे भी कोई समस्या नहीं होगी।थानाध्यक्ष ने जानकारी दिया कि पूजा एवं पर्व के दौरान डीजे पर पूर्ण पाबंदी रहेगी । डीजे बजाने पर डीजे जब्त व संचालक पर केस होगा।
इसके बाद इधर कहा गया कि भीषण गर्मी का प्रचंड रूप व कहर जारी है।इस सब के बीच दिन तो दिन रात में बिजली की कटौती एवं बार बार कट-ऑफ से निंद भी हराम हो रहा है।विभाग इस प्रकार के कार्यशैली से क्षेत्र में काफी जनाक्रोश है।इसको लेकर आमजन बिहपुर विद्याुत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन करने को लेकर गोलबंद हो रहे हें।बैठक में जिप सदस्य मोईन राईन,कांग्रेस अल्पसंख्या सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरशद अली,राजद जिलाध्यक्ष अलखनिरंजन पासवान,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ,सोनवर्षा मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण उर्फ फोर्ड,प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रमोद सिंह,रघुनाथ दास,पूर्व पंसस जीवन चौधरी,मो.फिरोज,जैनूल अंसारी व अधिवक्ता राजकिशोर पोद्दार आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।बैठक में उपस्थित लगभग सभी पंचायतों के प्रतिनिधि,दोनो संप्रदाय के.
लोग, सर्वदलीय नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहपुर में बिजली की अनियमित आपूर्ति का मुद्दा उठाया।वहीं कहा गया कि कभी जरूरी के समय बिहपुर विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता से लेकर विभाग के अन्य को फोन किया जाता है तो वे फोन तक रिसीव नहीं करते।वहीं शांति समिति की बैठक में विभाग के अधिकारी तो कोई कर्मचारी तक नहीं आते हैं। इस शिकायत पर बीडीओ ने कहा कि मेरे द्वारा फोन करने पर भी विभाग के सहायक अभियंता फोन नहीं उठाते हैं। बीडीओ श्री पंडित ने बैठक से ही सहायक अभियंता को फोन किया।लेकिन उनका फोन उस समय भी रिसीव नहीं किया गया ।