धूमधाम से छात्र छात्राओं नें शिक्षकों के बीच मनाया शिक्षक दिवस
नवगछिया : सिमरन प्रिंसिपल बनाकर हर कक्षा की रूटिंग तैयार कर रही थी तो वही अनन्ता राय सभी कक्षा के लिए एक दिन के लिए शिक्षक बनें छात्र छात्राओं को कक्षा भेजने का काम कर रही थी पूरे स्कूल में को कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने संभाला था इशिता सेन, सिमरन कुमारी, गीतांजलि भारद्वाज, अनन्ता राय, तेजस्वी ने पूरे विद्यालय के वर्ग संचालन को एक दिन के लिए संभाला था । मौका था नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में शिक्षक दिवस का । शिक्षक दिवस के मौके पर शिक्षकों को रेस्ट देकर छात्र-छात्राओं ने ही स्कूल का संचालन किया । वहीं कक्षा के बाद बाल भारती विद्यालय में डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जनमदिवस सह शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पवन सर्राफ , उपाध्यक्ष अजय रुंगटा,सह सचिव प्रवीण केजरीवाल, विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह, प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने बच्चों के बीच अपने अपने विचार को रखा । सबों ने शिक्षा के महत्व और समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को शिक्षको की बातों को अपने जीवन मे उतारने हेतु प्रेरित किया। इस मौके पर समिति सचिव अभय मुनका,सदस्य रवि सर्राफ,नरेश केडिया,गौरी शंकर सर्राफ,अभिषेक रुंगटा,विनोद चिरानियाँ मौजूद थे। विद्यालय के वर्ग दशम के छात्र- छात्राओं ने शिक्षक-शिक्षिकाओ के रूप में भूमिका में प्रतिभागन किया और शैक्षणिक गतिविधियों को संचालित किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य नवनीत सिंह और प्रशासक देव प्रसाद सिंह ने केक काटकर समस्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। वर्ग दशम के बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांध दिया। शिक्षक वागीश झा,त्रिभुवन चौधरी, सतीश झा,ब्रजेश ठाकुर आदि ने भी अपने विचार रखे। मौके पर जीएस न्यूज़ के द्वारा विद्यालय में म्यूजिकल चेयर का आयोजन करवाया गया। इस गेम में विजेता किरण शर्मा रही जिन्हें जीएस न्यूज के द्वारा पारितोषिक प्रदान किया गया ।