

भागलपुर जिला मुख्यालय समेत कई ग्रामीण इलाकों में चेहल्लुम का पर्व मनाया गया इस दौरान कई झांकियां निकाली गई, चेहल्लुम के जुलूस के दौरान युवाओं ने परंपरागत गतका खेल का प्रदर्शन किया, जुलूस के साथ लाठी आदि लेकर युवाओं की टोली ने अपने सोर्य का भी खूब प्रदर्शन किया, इस दौरान शांतिपूर्ण माहौल में चेहल्लुम जुलूस शांतिपूर्ण व भाईचारे के साथ सुगमता से संपन्न करने के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी पुलिस बल के साथ जगह-जगत तैनात रहे शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति के लोगों ने भी अपना काफी अहम सहयोग दिया सभी जुलूस अपने निर्धारित समय पर निश्चित रूप से निकल गए इस दौरान ढोलबाजों से पूरा शहर गूंज उठा, सभी रूट से आए चेहल्लुम की झांकी एक जगह जमा होकर भागलपुर के शाहजंगी में इसका पलहाम किया गया ।