0
(0)

बिहपुर. मंजिलगाह मैदान पर मुहर्रम के चालीसवां ( चेहल्लुम ) के मौके पर गुरुवार को लाठी के इनामी मुकाबले का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील पांडे, बीडीओ सत्यनारायण पंडित, सीओ बलिराम प्रसाद व उपप्रमुख एनामुल ने किया. समारोह की सरपरस्ती बिहपुर खानकाह के गद्दीनशीन कौनेन खां फरीदि व अध्यक्षता मुहर्रम इंतेजामिया कमिटी के सदर मोहम्मद इरफान आलम ने किया. इनामी मुकाबले में आधा दर्जन से अधिक टीमों ने भाग लिया. खिलाडियों ने मुकाबले के दौरान परंपरागत शस्त्र तलवार, लाठी, भाला, फरसा, चाकू एवं बाना आदि से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. वहीं मुकाबले के दौरान खिलाडियों का दर्शकों ने ताली बजा कर हौसला अफजाई किया. मुकाबले के चयन समिति में मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद वाजिद अली,मोहम्मद मंटू ,मोहम्मद जैनुल अंसारी एवं इबरार आलम शामिल थे. वही मुकाबले का मंच संचालन मोहम्मद इबरार आलम एवं कमेंटेटर के रूप में सबरार आलम और अहमद मतवाला शामिल थे. इससे पूर्व उद्घाटन समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के साथ महंत नवल किशोर दास,राजद जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, नितेश यादव,मोहम्मद अरशद अली,सरपंच अशोक गोस्वामी आदि मौजूद थे.मुकाबले के सफल संचालन में ग्रामीण नवयुवकों की सक्रिय भगेदारी देखी गई.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: