नवगछिया : बीए पार्ट टू व पार्ट थर्ड का फार्म भरने को लेकर छात्रों ने बनारसी लाल सराफ कालेज में जमकर हंगामा किया. छात्रों ने बताया कि परीक्षा के फार्म भरने की निर्धारित तिथि बीना फाइन के आठ सितंबर तक ही था. शुक्रवार को अधिक संख्या में छात्र बीए पार्ट वन पार्ट टू फार्म भरने के लिए काफी अधिक संख्या पहुंच गए. दो बजे के बाद फार्म भरने के सभी कांउटर बंद कर दिए गए. इसकों लेकर बचे हुए छात्रों ने कॉलेज में छात्र हंगामा करने लगे. छात्रों की मांग थी कि हम लोगों का फार्म भरवाया जाए. इस संबंध में काॅलेज के प्राचार्य मु. नईम उद्दीन ने कहा कि फार्म भरने का डेट मात्र चार दिन दिया गया था. पार्ट थर्ड में एडीमीशन व फार्म दोनो काम हो रहा था. बीए पार्ट टू में जो छात्र परमोटेड हुए थे उसका भी फार्म भरवाया जा रहा था. बीना फाइन के आठ सितंबर तक डेट था. ऐडमीशन व फार्म भरने के लिए छह कांउटर बनाए गए थे. छात्रों से दिन के दो बजे तक फार्म लिए गए. ड्राफ्ट बनाकर विश्वविद्यालय भेजना था. आज तक ड्राफ्ट नहीं पहुंचता तो विश्वविद्यालय फाइन लगा देता. जीन छात्रों का फार्म जमा नहीं हुआ था वह हंगामा करने लगे. अंतत: छात्रों को समझा बुझाकर शांत किया गया. शाम में विश्विवद्यालय के द्वारा एडमीशन व फार्म भरने का डेट बढ़ा दिया गया है. अब बीना फाइन के 11 सितंबर तक फार्म भरवाया जाना है. फाइन के साथ 12 व 13 सितंबर तक फार्म जमा होना है.