भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे ने रविवार की दोपहर को गोपालपुर विधानसभा के रंगरा दुर्गामंदिर के प्रांगण में एनडीए की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पन्द्रह वर्ष पूर्व पति -पत्नी की सरकार में सूबे में जंगलराज कायम हो गया था.
श्री चौबे ने तेजस्वी यादव का बगैर नाम लिये ही तंज कसते हुए कहा कि जंगल राज के युवराज राष्ट्रविरोधी ताकतों के साथ गठजोड़ कर बिहार में जंगलराज पार्ट टू लाने का इरादा लेकर चुनावी दंगल में हैं. श्री चौबे ने कहा कि बिहार के चहुंमुखी विकास हेतु डबल इंजन की सरकार चाहिए.
जो विकास के लिए सरपट दौड लगा सके. उन्होंने कहा कि केन्द्र में पीएम नरेन्द्र भाई मोदी के नेतृत्त्व में व बिहार में सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार चल रही है. पुनः सुशासन की सरकार के लिये गोपाल मंडल के तीर छाप पर मतदान करिये.
सभा को जदयू उम्मीदवार नरेन्द्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने भी संबोधित किया. मंच की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल ने किया. जबकि मंच संचालन जदयू के अखिलेश सिंह ने किया. मंच पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अधिवक्ता कौशल किशोर, जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता अजीत कुमार सिंह, गुलाबी, मुखिया मुक्तिनाथ सिंह, मुकेश राणा, अजय सिंह कुशवाहा आदि की मौजूदगी देखी गई.