भागलपुर में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है शहर में कोरोना से भयावह महामारी का रूप डेंगू लेट चला जा रहा है, सदर अस्पताल से लेकर मायागंज अस्पताल तक जितने भी डेंगू मरिज के लिए बेड बनाए गए थे सभी फूल हो गए हैं, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल है शहर में साफ सफाई नहीं रहने के चलते और भी इसमें तेजी से बढ़ोतरी होती चली जा रही है कुछ दिन पहले महापौर ने चार टीम बनाकर सभी वार्डों में ब्लीचिंग का छिड़काव और फोग मशीन से फॉगिंग कराई थी लेकिन कल जब निरीक्षण के लिए मेयर निकली तो नजारा कुछ और ही था, शहर के हर वार्ड में कूड़े का अंबार लगा हुआ था, मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल सफाई कर्मी की उदासीनता से काफी नाखून थी, इसी बाबत आज महापौर कार्यालय कक्ष में डेंगू के बढ़ रहे प्रकोप के रोकथाम सुझाव एवं समाधान के लिए एक अहम बैठक बुलाई गई इस बैठक में आई एम ए के अध्यक्ष तथा सचिव कई एनजीओ के संस्थान कई पैथोलॉजिस्ट एवं ब्लड बैंक के अधिकारी भी शामिल हुए। तेजी से पाओ पास रहा डेंगू बीमारी शहर के लोगों को त्राहिमाम कर रखा है उसे पर रोक लगाने को लेकर सबों ने अपनी अपनी राय दी, वही डॉक्टर वसुंधरा लाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आसपास पानी को जमा नहीं होने दें साफ सफाई रखें मच्छरदानी में सोए बाहर निकले तो फुल स्लीव्स कपड़े पहन कर ही निकले।