नवगछिया : अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जीबी कॉलेज, मदन अहिल्या महिला कॉलेज नवगछिया शिक्षिकेत्तर कर्मियों ने हड़ताल किया. मदन अहिल्या महिला कॉलेज में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ भागलपुर के निर्णय के आलोक में महाविद्यालय के परिसर में प्रयोग प्रदर्शक अरूण कुमार की अध्यक्षता में तुतीय वर्गीय कर्मी, चतुर्थवर्गीय कर्मी की बैठक हुआ. जिसमें सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि विश्व विद्यालय के पत्र जिसमें 25 प्रतिशत कटौती का आदेश है.
उस आदेश के विरूद्ध 13 सितंबर से सभी कर्मी उपस्थिति दर्ज कर महाविद्यालय के सभी कार्यों को बाधित किया जायेगा. प्रायोगिक परीक्षा को छोड़कर इस मौके पर असदुज्जमा, आशा सिंह, नीता, सीमा गुप्ता, सुनील कुमार मंडल, शंकुतला देवी, अंजु कुमारी, मधुमति, मु. नवी अनवर व अन्य लोग मौजूद थे. वहीं जीबी कॉलेज नवगछिया के सभी शिक्षेकेत्तर कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. इन कर्मियों का कहना हैं कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने एसीपी एवं एमएसीपी के लाभ से वंचित कर दिया है. मांग पूरी होने तक सभी कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. हड़ताल पर गए कर्मी रिजवान अली, शंकर मंडल, सुबोध कुमार दास, गुलो हरिजन, दिवाकर ठाकुर, संतोष हरिजन, मु. अब्दुल रज्जाक, उपेंद्र यादव, भरत ठाकुर व अन्य कर्मी हड़ताल पर है.