नवगछिया : बिहार सरकार द्वारा हर घर जल योजना के तहत सरकारी विद्यालयों व कार्यालयों से लेकर आम लोगों तक शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा कर रही है.लेेकिन गोपालपुर प्रखंड सहित अन्य प्रखंडों के दर्जनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा लगातार पीएचईडी विभाग को पत्र लिखकर तत्काल शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने को कहा जा रहा है.परन्तु पीएचईडी विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल के लिए छात्र छात्राओं को आसपास के घरों में जाना पड़ता है. आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर ,मध्य विद्यालय गोसाईगांव एवं मध्य विद्यालय गोपालपुर मुस्लिम टोला में चापाकल से गंदा पानी निकलने के कारण मध्याह्न भोजन बनाने से लेकर अन्य काम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. गोपालपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भी कई बार स्कूल लेकर के जिला स्तर के पदाधिकारी को भी जानकारी दिया गया है.
लेकिन इस पर पीएचडी विभाग के द्वारा किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण गंदा पानी या दूसरे जगह पर जाकर पानी लाने के लिए लोग मजबूर हैं. वही पीएचईडी विभाग नवगछिया के द्वारा किसी भी तरह का ध्यान नहीं दिया। पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया की जानकारी लेकर के तत्काल वैसे विद्यालयों में चापाकल या नल का जल उपलब्ध करवा कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जायेगी. नवगछिया के प्रभारी सहायक अभियंता ने बताया कि मैं अलग-अलग क्षेत्र के प्रभार में हूं. जल्दी इस पर ध्यान देकर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाया जायेगा.