देर रात डीएसपी लॉ एंड आर्डर डॉक्टर गौरव ने 15 से 17 ट्रैक्टर को किया ओवरलोड बालू के साथ जप्त
भागलपुर में बालू माफियाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन कई हाथकंडे अपना रही हैं लेकिन बालूमाफिया अवैध रूप से बालू खनन करने से बाज नहीं आ रहे, जैसे-जैसे रात गहरी होती चली जाती है बालू माफियाओं का गोरखधंधा शुरू होता है और सुबह होने से पहले करोड़ों रुपए का व्यवसाय हो चुका रहता है, इसको लेकर पुलिस प्रशासन कई बार कार्रवाई भी की है और लगातार प्रशासन इस पर मुस्तैद भी रहती है, इसी बाबत भागलपुर के काजरैली थाना क्षेत्र में लॉ एंड आर्डर
डीएसपी डॉक्टर गौरव कुमार ने देर रात एक टीम गठित कर अवैध रूप से बालू खरीद बिक्री करने वाले माफियाओं पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जिसमें एक दर्जन से ऊपर ट्रैक्टर को जप्त किया गया जिसमें ओवरलोड बालू लगे हुए थे जो गाड़ियां जप्त की गई है उनके मालिक पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वही डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि अवैध रूप से पकड़े ट्रैक्टर के मालिक पर एफआईआर दर्ज करते हुए बालू माफियाओं को इस तरह के अवैध रूप से बालू खनन रोकने की भी चेतावनी दी है साथ ही उन्होंने कहा है अगर अवैध रूप से बालू का व्यवसाय करने वाले लोग पकड़े जाते हैं तो उन्हें विधि संवत कार्रवाई करते हुए कठोर से कठोर सजा दी जाएगी।