


नवगछिया : अपनी मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी ने नवगछिया प्रखंड परिसर में धरना दिया. शिवचंद्र कुमार सिंह ने कहा कि किसानों के लिए सभी फसलों पर न्यूनतम मूल्य घोषित हो. कोसी कटाव पीड़ितों को पांच डीसमल वासगीत पर्चा पुर्नवास के लिए दिया जाए. इंदिरा आवास के तहत भवन निर्माण के लिए दिया जाए. वृद्धापेंशन की राशि बढ़ाकर 10 रूपये किया जाए.

मनरेगा मजदूरों को वर्ष में 200 दिन कार्य की गांरटी दी जाए. छात्र नौजवानों को प्रत्येक माह बेरोजगारी भत्ता पांच हजार रूपये दिया जाए. राष्ट्रीयकृत बैंक द्वारा किसानों को ऋण दिया जाए. शिक्षा स्वास्थ्य का नीजीकरण व व्यवसाईकरण रोक लगाई जाए. मद्य विद्यालय भरोसा सिंह टोल में चाहरदिवारी निर्माण किया जाए. इस मौके पर शिवचंद्र कुमार सिंह, गुंजन देवी, प्रकाश मंडल व अन्य लोग मौजूद थे. मांगों का ज्ञापन नवगछिया बीडीओ को सौंपा.

