


बिहपुर: थानाक्षेत्र के अमरपुर गांव दो उपभौक्ताओं के यहां बिजली बिल बकाया रहने पर विभाग द्वारा कनेक्शन काट दिया था।वहीं गुरूवार को विभागीय जांच के पाया गया कि कनेक्शन कट होने के बाद एवं बिना री कनेक्शन कराए चोरी से बिजली का उपयोग किया जा रहा है।इसको लेकर कनिय अभियंत्रा रविशंकर कुमार ने थाना में केस दर्ज करसा है । जिसमें गांव के राहुल कुूमार सनगही व सुभाष चौधरी को नामजद करते हुए दोनो को अलग अलग जुर्माना भी जगाया गया है। एसआई मुकेश कुमार सिंह मामले की पड़ताल में जुट गए हैं ।

