


नवगछिया के परवत्ता थाना जपतैली के राजेश कुमार राय का पुत्र सोनू कुमार (14) गुरुवार से लापता है. सोनू लाल रंग का शर्ट व काला रंग का हाफ पैंट पहना है. परिवार के लोग अनहोनी की आशंका से सहमे है. परिजनों परवत्ता थाना में गुमशुदा होने की प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

