इंकलाबी नौजवान सभा करेगा आंदोलन
नवगछिया : इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य सह सचिव सह पुनामा प्रताप नगर पंचायत के सरपंच प्रतिनिधि गौरीशंकर राय ने कहा कि मध्य विद्यालय सकुचा जब जांच पड़ताल करने पहुंचे तो एनजीओ की गाड़ी वापस लौट कर जा रहा था मैं स्कूल के बच्चों से पूछा की आप लोगों को खाना मिला कि नहीं बोल नहीं तो फिर हमने कहा क्यों नहीं तो बच्चों ने कहा मीनू के हिसाब से भोजन नहीं मिलता है आज हम लोगों को .
फल और अंडा मिलना था सिर्फ फल लेकर आए हुए थे अंडा हम लोगों को नहीं दिया गया इसका हम सभी बच्चों ने विरोध किया कि हमें मीनू के हिसाब से खाना चाहिए नहीं तो हम खाना नहीं खायेंगे आज स्कूल के सभी बच्चे और बच्चियां भूखे रहे!
स्कूल के प्रधानाध्यापक से जब हमने पूछा तो उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि यह बात सही है यह अंडा बच्चों को देने का मामला सिर्फ आज का नहीं हैं कई बार ऐसा हीं हुवा हैं .
समय पर खाना भी नहीं दिया जाता है भोजन भी सही नहीं देता है जब हमने नगरह पंचायत के जमालपुर प्राथमिक विद्यालय निरीक्षक करने गए तो वहां भी अंडा बच्चों को उपलब्ध नहीं कराया गया
आगे उन्होंने कहा कि इस मामले की जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया को मोबाइल से सूचना दिया गया है उन्होंने फोटो मांग हमने उसे भेज दिए हैं कल लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी नवगछिया और अनूमंडल अधिकारी को दिया जाएगा ।
एनजीओ के लूट के खिलाफ़ आंदोलन तेज किया जायेगा .