भागलपुर,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में धूमधाम से मनाने को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा की ओर से प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर शाखा के युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष चंदन ठाकुर ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में जन्मदिन के उपलक्ष में भागलपुर के शीला विवाह भवन में 18 सितंबर को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है ,इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है भागलपुर शहर में बढ़ रहे डेंगू महामारी में रक्त की जरूरत पूरी की जाए वहीं उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करेंगे जिसमें कुल 21 मंडल के लोग भी.
यहां शामिल होंगे और उम्मीद है 100 से 150 यूनिट रक्त हमलोग जमा कर पाएंगे जिससे किसी की जान बचाने में हमलोग सहायता कर सकेंगे वहीं उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर हम लोग एक सप्ताह का सप्ताह पखवाड़ा मना रहे हैं इस सातों दिन अलग-अलग कार्यक्रम होंगे , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्म दिवस के दिन विश्वकर्मा समाज के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संतोष शाह के नेतृत्व में शहर में भव्य झांकी निकाली जाएगी यह झांकी मोदीनगर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करेगी, प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी भागलपुर इकाई के युवा मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे।