– गोपालपुर विधानसभा के 401 और बिहपुर विधानसभा के 391 बूथों पर होगा मतदान
– अब दियारा के दादाओं के दिन लड़ गए, हर हाल में बुलेट पर भारी पड़ेगा बैलेट
– मंगलवार को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालपुर एवं बिहपुर विधानसभा में पुलिस व प्रशासनिक स्तर की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. गोपालपुर विधानसभा में कुल 401 एवं बिहपुर विधानसभा में 391 बूथों पर मतदान होगा. गोपालपुर विधानसभा में 141368 पुरूष एव 128007 महिला मतदाता मतदान करेंगे. जबकि बिहपुर विधानसभा में कुल 136073 पुरूष एव 122372 महिला मतदाता मतदान करेंगी चुनाव को लेकर बिहपुर विधानसभा में 41 एवं गोपालपुर विधानसभा में 31 सेक्टर बनाए गए हैं. दोनो विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर रविवार की देर शाम पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा बलों को निर्धारित बूथों पर भेज दिया गया. गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ अखिलेश कुमार एवं बिहपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर परमानंद साह ने दोनो विधानसभा सभी बूथों पर मतदान को लेकर प्रतिनियुक्त मतदान कर्मी एवं सुरक्षा बलों के संदर्भ में जायजा लिया है. एसडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी बूथों पर मतदान कर्मी पहुच चुके हैं. सुबह सात बजे से सभी बूथों पर मतदान आरंभ होगा. कोविड 19 के मद्देनजर सभी बूथों पर गोल घेरा बनवाया गया है. बूथ पर मतदाता के थर्मल स्क्रीनिंग एवं हैंड सेनेटाइज करने के लिए एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं आंगनबाड़ी सेविका को प्रतिनियुक्त किया गया है.
पहले स्क्रीनिंग, सैनिटाइज फिर मतदाताओं को मिलेगा गलब्स और मास्क
बूथ पर ही मतदाता का स्क्रीनिंग होगा इसके बाद हैंड सेनेटाइज कराया जाएगा इसके बात मतदाता को ग्लब्स एवं मास्क उपलब्ध कराया जाएगा. मास्क एवं ग्लब्स पहनने के बाद मतदाता मतदान करेंगे. एसडीओ अखिलेश कुमार ने मतदातओं से शांतिपूर्ण माहौल में कोविड 19 के मद्देनजर चुनाव आयोग के नियमों को पालन करते हुए मतदान करें.
मतदान की पूर्व संध्या और मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्र को किया जाएगा सैनिटाइज
पदाधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि देर शाम सभी मतदान केंद्रों को सैनिटाइज कर दिया गया है तो मतदान से पूर्व मतदान के दिन मतदान केंद्र को फिर से सैनिटाइज किया जाएगा.
इन बूथों पर होगी लाइव वेब कास्टिंग
बिहपुर विधानसभा के सात मतदान केंद्र से लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी. नारायणपुर के मध्य विद्यालय बलहा पूरब भाग बूथ संख्या 34, मध्य विद्यालय मथुरापुर बालक बूथ संख्या 51, वाटरवेज़ डाकबंगला नारायणपुर बूथ संख्या 37, बिहपुर प्रखंड के कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे झंडापुर बूथ संख्या 122 एवं 123, खरीक प्रखंड के मध्य विद्यालय अम्भो बूथ संख्या 199, राजकीय बुनियादी विद्यालय तेलघी बूथ संख्या 156 से लाइव वेब कास्टिंग होगी वहीं बूथ संख्या 37, 38, 122, 123, 156 एवं 238 को आदर्श मतदान करें बनाया गया.
चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी पुलिस
पुलिस पदाधिकारियों से मिली सूचना के अनुसार बिहपुर और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई है. कोई भी असामाजिक तत्व या अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति अगर किसी प्रकार की हरकत करता है तो उन्हें समय गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा.