पैतृक आवास से शवयात्रा प्रारंभ व तिनटंगा करारी स्थित गंगा नदी के किनारे हुआ अंतिम संस्कार
नवगछिया के गोपालपुर लतरा गांव के अमरजीत यादव उर्फ मुन्ना यादव की शव यात्रा में भारी भीड़ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर उमड़ पड़ी. भारत माता की जय व अमरजीत यादव अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ उनके पैतृक आवास से शवयात्रा प्रारंभ हुई और तिनटंगा करारी स्थित पवित्र गंगा नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार
नवगछिया लतरा गांव के अमरजीत यादव उर्फ मुन्ना यादव की शव यात्रा में भारी भीड़ हाथ में तिरंगा झंडा लेकर उमड़ पड़ी. भारत माता की जय व अमरजीत यादव अमर रहे के गगनभेदी नारों के साथ उनके पैतृक आवास से शवयात्रा प्रारंभ हुई और तिनटंगा करारी स्थित पवित्र गंगा नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया. उनकी मौत इलाज के दौरान दिल्ली में हो गयी थी. आर्मी के जवानों ने सलामी देकर अंतिम विदाई दी. वरीय भाजपा नेता सह पूर्व सांसद अनिल यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह व चिरंजीवी राय ने उनके आवास पर जाकर पुष्पांजलि आर्पित की .पूर्व सांसद ने कहा कि भारत मां ने एक सपूत खो दिया है. उन्होंने मृत सैनिक के परिजनों को ढाढ़स बंधायी.