नवगछिया प्रखंड के यमुनिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 12 में किया गया था. जिसमें तेतरी पकरा की महिलाएं अपने शिशु लेकर उपस्थित हुई. जीरो माह से छह माह के शिशु को लेकर महिलाएं केंद्र पर आई थी. शिशु के वजन, टीकाकरण और स्वच्छता को देखकर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नवगछिया ने माताओं को पुरस्कृत किया. साथ उन माताओं को कहा गया कि अपने बच्चों को स्वस्थ्य रखें. छह माह होने के बाद बच्चों को अनाज, हरी साग सब्जी, अंडा, मांस, मछली, फल.
चार से पांच बार खिलाएं. बच्चों को साफ कटाेरी व चम्मच व साफ हाथों से खिलाए. भोजन गर्म तरल व सुपाच्य होना चाहिए. इस मौके पर यमुनिया की सेविका रीना कुमारी, प्रीति कुमारी, रेणू कुमारी, किरण कुमारी, संजू कुमारी, नुजहत प्रवीण, उषा कुमारी, मीरा कुमारी मौजूद थी. हाथों की सफाई, टीकाकरण, हरी साग सब्जी के सेवन पर फोकश किया गया. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय पोषण माह के सदर्भ में किया गया था.