24 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख की डकैती में था मुख्य आरोपित
नवगछिया पुलिस ने एक कुख्यात बैंक डकैत को गुजरात से गिरफ्तार किया है. वह इस वर्ष 24 जनवरी को नवगछिया के बैंक ऑफ इंडिया में 10 लाख की डकैती में मुख्य आरोपित था. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नवगछिया थाना क्षेत्र के पकड़ा के पंकज सिंह नवगछिया में बैंक डकैती में मुख्य मास्टर माइंड था. इस मामले में पूर्व में पांच आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पंकज बिहार ही नहीं राजस्थान और झारखंड में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था.
नवगछिया एसपी ने बताया कि अंतरराज्यीय बैंक डकैत पंकज सिंह नवगछिया और कहलगांव में बैंक डकैती करने के बाद गुजरात के भूज जिले में फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बना कर रह रहा था. उसे गिरफ्तार कर पूछताछ कर उसकी तलाशी ली गयी, तो उसके पास से तीन फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस जब्त किया. वह तीन-तीन फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बना रखे थे. तीनों आधार कार्ड में अलग अलग नाम थे, किसी आधार कार्ड में संदीप कुमार शर्मा, किसी में संतोष मिश्रा और किसी में दिलीप कुमार लिखा था और सभी फर्जी आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस में बिहार के गोपालगंज का पता दिया गया था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि बैंक ऑफ इंडिया डकैती कांड के आरोपित पंकज गुजरात प्रदेश के भूज जिले के एक गांव में छिपा है. जानकारी मिलते ही नवगछिया पुलिस की चार सदस्यीय टीम गुजरात गयी. वहां के स्थानीय पुलिस के सहयोग से अंतरराज्यीय बैंक डकैत को गिरफ्तार किया. वह राजस्थान के अलवर में भी एक करोड़ रुपये की लूट में शामिल था. उसने भागलपुर के कहलगांव में भी बैंक लूट की कोशिश की थी, लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाया था. खगड़िया में भी लूट की घटना को अंजाम दिया था. पंकज कुमार पर लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक केस दर्ज है. टीम में झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार सिंह, नदी थानाध्यक्ष मुकुंद मुरारी व डीआइयू की टीम शामिल थी.