5
(2)

बिहपुर: सोमवार को कमिश्नर दयानिधान पांडेय एवं जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन प्रखंड सह अंचल कार्याालय पहुंचे ।कमिश्नर ने बीडीओ के कार्यालय में डीएम,एसपी सुशांत कुमार सरोज, एडीएम,एसडीओ उत्तम कुमार,बीडीओ सत्यनाराण पंडित,सीओ बलिराम प्रसाद आदि के साथ प्रखंड व अंचल में चल रहे सरकारी कार्याें की जानकारी लिया।जिसके बाद उसके कार्यान्वयन की मैराथन समीक्षा भी किया।इस दौरान कमियनर ने कई जरूरी दिशा निर्देश भी संबधित विभाग के सक्षम अधिकारी को दिया।कमिश्नर के यहां पहुंचने पर नवगछिया पुलिस जिला की पुलिस द्वारा उन्हें गार्ड आफ ऑनर भी दिया गया।वहीं कमिश्नर के बिहपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचने के कुछ देर पूर्व डीएम श्री सेन यहां पहुंच गए थे।यहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय,अंचल कार्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने प्रखंड मैदान का हाल देखकर मनरेगा पीओ राकेश रोशन समेंत बीडीओ को मैदान की घेराबंदी कराने के निर्देश दिए ताकि यहां खेलने व दौड़ने के आने वाले खिलाड़ी व युवा और अधिक बेहतर व सुरक्षित महसूस कर सके।वहीं प्रखंड कार्यालय से सटे सरकारी पोखर के के चारों ओर बने घर के बारे में पूछने पर उन्हें पता चला कि ये सारे अतिक्रमण हैं।इस डीएम ने सीओ एवं आरओ आमिर हुसैन को उक्त अतिक्रमण को हटाकर उस जगह का सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश दिया।जिसके बाद डीएम ने प्रखंड कार्यालय में आमजन की समस्याओं को सुना एवं आवेदन भी लिए।जिलाधिकारी निरीक्षण करने बिहपुर सीएचसी भी पहुंचे।जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा.मुरारी पोद्दार से लोगों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा एवं डेंगू को लेकर तैयारी के बारे जानकारी लिया।इस मौके पर रोस्टर के अनुसार सभी डाक्टर व एएनएम समेंत सभी स्वस्थ्यकर्मी समेंत हेल्थ मैनेजर मनीष कुमार भट्ट एवं बीसीएम शमशाद आलम भी मौजूद थे।

इधर प्रखंड कार्यालय में कमिश्नर व डीएम से प्रखंड प्रमुख रीमा देवी ने भेंटकर उनका ध्यान प्रखंड के कुछ स्थानीय समस्याओं पर दिलाया।इस मौके पर बीपीआरओ काजल कुमारी,सीडीपीओ मीना कुमारी व बीईओ रामजी राय,उप प्रमुख इनामुल,पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा,कांग्रेस नेता ईरफान आलम व माले के कामरेड सुधीर यादव आदि भी उपस्थित थे।कमिश्नर द्वारा किए निरीक्षण के बारे में डीएम श्री सेन पत्रकारों को बताया कि अंचल में नापी संबधी मामलों का त्वरित निषदन करने का निर्देश आयुक्त महोदय द्वारा दिया गया है।साथ ही इसमें जंप न हो जैसे पुराने नापी के मामले लंबित रहे और नया नापी का मामला निष्पादित किया जा रहा है।इसके अलावा आयुक्त महोदय ने यहां के म्यूटेशन के मामले में काफी सुधार हुआ है।यहां इसमें 96 प्रतिशत मामले निष्पादित है।इसके अलावा एलपीसी,परिमार्जन व कैशबुक आदि को लेकर कई दिशा निर्देश आयुक्त के द्वारा दिया गया।

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 2

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: