भागलपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को बिहपुर सीएचसी का जायजा लिया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुरारी पोद्दार, हेल्थ मैनेजर मनीष भट्ट, बीसीएम शमशाद आलम समेत सभी डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे. डीएम ने अस्पताल के हर वार्ड को देखा व अस्पताल में आये मरीजों से बात की. डीएम को मरीजों ने एक्स-रे नहीं होने, अल्ट्रासाउंड व ब्लडबैंक नहीं होने से हो रही समस्या के बारे में बताया गया. डीएम ने बताया एक्स रे विभाग जल्द शुरू किया जायेगा.
अल्ट्रासाउंड व ब्लड बैंक सीएचसी में नहीं हो सकता है. रेफरल अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल में यह सुविधा दी गयी है. डीएम ने बताया कि अस्पताल में काफी साफ सफाई है. अस्पताल की व्यवस्था अच्छी है. 115 प्रकार की दवा का वितरण किया जा रहा है. अस्पताल में और सुविधाओं को कैसे बेहतर किया जा सकता है, इसको लेकर चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. मरीजों व परिजनों को बैठने की समस्या पर कहा कि अस्पताल में पर्याप्त जगह है. रोगी कल्याण समिति के पैसे से काम किया जा सकता है. महिला चिकित्सकों की कमी के बारे में बताया पोस्टिंग होने से समस्या का समाधान होगा.