


नवगछिया : ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के मरकोश पछियारी टोला में आपसी विवाद के दौरान गर्भवती को मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया. महिला के पैर व पीठ पर गहरे जख्म हैं. पीड़ित रामटहल यादव की पत्नी मूलो देवी है. घायल को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नगवछिया में भर्ती करवाया गया. चिकित्सकों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया. घायल महिला के पति रामटहल यादव ने जमीन विवाद में मारपीट कर पत्नी को जख्मी किए जाने की बात बताते हुए ढोलबज्जा थाने में नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छोटेलाल यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

