नवगछिया स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों को मक्का लोडिंग में 70 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई. इस संबंध में सीनियर डीएसएम रौशन कुमान ने जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर मंडल द्वारा मक्का लदान में पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन किया है. पिछले वित्त वर्ष 2022-23 (01 अप्रैल 2022 से 31 मार्च 2023) तक 151 रेक मक्का लोडिंग हुआ था. इस वर्ष मक्का लोडिंग वित्त वर्ष (2023-24) में 01 अप्रैल से 17 सितंबर 2023 तक मक्का का 153 रेक लोड किया गया. जिससे 70 करोड रुपए का रेल राजस्व अर्जित किया गया.
विदित हो कि कोसी क्षेत्र में उपजने वाली मक्का सोनपुर मंडल के सेमापुर, कुर्सेला, नवगछिया, मानसी एवं खगड़िया रेक पॉइंट से लोडिंग किया जाता है. मक्का को देश के विभिन्न इलाकों में भेजा जाता हैं. माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए सोनपुर मंडल के अधिकारियों द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें समय समय पर रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है. यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही सस्ता भी है.