नवगछिया : देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का पूजा पूरी आस्था, श्रद्धा व विधि विधान से रविवार को किया गया. मौके पर लोगों ने अपनी गाड़ी, बाइक, साइकिल समेत अन्य सामान की पूजा अर्चना की. बिहपुर में रेलवे, बिजली ग्रिड समेत गैराजों में भगवान विश्वकर्मा का पूजा अर्चना पूरी नेम व निष्ठा के साथ की गयी. सोमवार को विश्वकर्मा भगवान की प्रतिमा का विसर्जन स्थानीय थाना घाट सरोवर में किया गया.इलाके में माहौल भक्तिमय बना रहा.
पूरी आस्था,श्रद्धा व विधि विधान से पूजे गए देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर September 19, 2023Tags: Puri astha