नवगछिया : हरि महाराज ठाकुरबाड़ी रोड में चार दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन हो रहा है. भादो मास में भगवान गणेश पूजा की प्रतिमा को बहुत ही अद्भुत रूप दिया गया. पंडाल को हल्की रोशनी से सजाया गया. पूजा कमेटी से रवि शर्मा ने बताया कि पुजारी अमर शर्मा ने सोमवार को पूजा शाम पांच बजे पूजा शुरू की और संध्या सात बजे से माताओं ने कथा का श्रवण किया. तदुपरांत महाआरती हुई.
मंगलवार को छप्पन भोग लगाया गया. बुधवार को सुबह दूर्वा अर्पण और संध्या छह बजे से महाआरती भक्तों के साथ किया जायेगा. गुरुवार को संध्या चार बजे विसर्जन का कार्यक्रम शुरू होगा, जो बाजार के मुख्य मार्ग होते हुए गौशाला के तालाब में किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के अध्यक्ष अमित चिरानिया, रत्न सिंह, शंभु चिरानिया, गोलू चिरानिया, रमेश चिरानिया, दिव्यास केडिया, अतन सिंह, संतोष सिंह, शकर सिंह, दिनेश केडिया लगे हैं.