छात्र-छात्राओं को दिया गया तारा-अनिरूद्ध छात्रवृति सम्मान
बिहपुर:बुधवार को बिहपुर प्रखंड के नकछेदी कुंवर प्लस टू हाईस्कूल,झंडापुर में नकछेदी बाबू की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई।समारोह को संबोधित करते हुए समाजिक कार्यकर्ता व पूर्व सरपंच गोपाल चौधरी ने कहा कि 25 अगस्त 1893 में जन्म लेने वाले झंडापुर निवासी नकछेदी बाबू का क्षेत्र में शिक्षा प्रति उनके लगाव व योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता.
है।उन्होंने ही झंडापुर में मवि की आधारशिला रखा था।झंडापुर का हाईस्कूल उनके ही नाम पर है।उनका देहांत 1928 में हुआ था।वहीं इस जयंती समारोह के मौके पर हर साल की तरह इस स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम तीन अव्वल आए छात्र-छात्राओं को तारा-अनिरूद्ध छात्रवृति सम्मान दिया गया।यह छात्रवृति सम्मान गांव के ही कृष्णानंद कुंवर व मनीष कुंवर के संयोजन में दिया जाता है।इस बार मैट्रिक परीक्षा में.
462-462 अंक लाने वाली छात्रा शिवांगी शर्मा व छात्र अमन राज को नकद दो-दो हजार,455 अंक लाने वाले अभिषेक कुमार को दो हजार व 452 अंक लाने वाली नेहा कुमारी को एक हजार नकद राशि के साथ प्रमाणपत्र भी दिया गया।इस मौके पर शिक्षक सुधाकर कुमार,धीरज कुमार,चंद्रशेखर सिंह,माेहसीन अख्तर,संदीप कुमार,सुचिता कुमारी,गोपाल कुमार व गुलाम राजिक अजफर आदि समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थित थी।वहीं कार्यक्रम का अागाज छात्रा सितरा खातुन,बिट्टू कुमारी,प्रियांशु कुमारी व उजाला खातून ने सामूहिक गीत से किया।जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रधानाध्यपाक मो.नौशाद आलम व संचालन शिक्षक आमोद कुमार झा ने किया।